पत्रकार प्रेस क्लब का होली मिलन एवं सम्मान समारोह आज

जौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं सम्मानित पत्रकारों की उपस्थिति रहेगी।
इस समारोह का उद्देश्य पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करना और होली के उल्लासपूर्ण माहौल में आपसी सौहार्द व एकता को बढ़ावा देना है।
पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने बताया कि यह आयोजन पत्रकारिता जगत के लोगों को एकजुट करने और उनके योगदान को सराहने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। साथ ही, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का भी यह एक सशक्त मंच होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल पत्रकारिता जगत को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और सभी पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।