मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर बस खाईं में पलटी,

मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर बस खाईं में पलटी,
दर्जनों यात्री गंभीर रूप से हुए घायल—
एम्बुलेंस की सहायता से सभी को इलाज के लिए कराया गया भर्ती —-
रिपोर्ट – राजकुमार बेनबंशी व शिवा चौहान की खास रिपोर्ट
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव समीप वाराणसी आजमगढ़ मार्ग फोरलेन पर बुधवार दोपहर अनियंत्रित रोडवेज सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। आपको बताते चलें कि वाहन में सवार लगभग दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी सूत्रों के अनुसार अनुबंधित रोडवेज बस पंजीकरण संख्या यूपी 65 ईटी 7199 दो दर्जन से अधिक सवारियों को लेकर आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही थी कि बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण तेवर गांव के समीप बस चालक कृष्णा सोनकर से अनियंत्रित हो गयी जिससे रोडवेज वहां सड़क पर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी पटरी पर जाकर लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। मौके चालक कृष्णा सोनकर की गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक इस घटना से वहां पर चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त बस एक मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के लिए उसके पीछे बहुत ही तेज गति से जा रही थी तथा मोड पर बस से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण से हादसा हुआ। वहीं घायलों में अंकित सिंह, तीर्थराज, दालसिंगार राजभर, संगम, लल्लन बिन्द, राकेश कुमार, मिठाल, राजीव वर्मा, विकास कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, जगदीश यादव, विनोद कुमार, राजबली, सीमा गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, रामदास को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तथा राजबली गौड़, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक गुप्ता, रामबरन, जगदीश कुमार, तीर्थराज को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।”