Jaunpur news माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय परीक्षा संपन्न

Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय परीक्षा( हाई स्कूल/ इंटर प्रारंभ होकर आज संपन्न
Jaunpur news जौनपुर।जनपद में कुल 218 परीक्षा केंद्र निर्धारित थे l जिन पर हाई स्कूल के 74938 परीक्षार्थी (37574 बालक और 37364 बालिका) तथा इंटरमीडिएट के 80164 परीक्षार्थी (39285 बालक और 40879 बालिका) आवंटित थे l जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में 6 जोनल मजिस्ट्रेट,23 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 218 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 6 सचल दल, 218 वह्यय केंद्र व्यवस्थापक, 218 केंद्र व्यवस्थापक तथा लगभग 6000 कक्ष निरीक्षकों के सहयोग से और दो कंट्रोल रूम (एक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिसके प्रभारी ब्रह्मजीत यादव तथा दूसरा NIC में जिसके प्रभारी प्रभाकर सिंह) के सम्मिलित प्रयास से परीक्षा सफल शांतिपूर्ण एवं नकल विहिन संपन्न हुई l
परीक्षा के पहले दिन 24 फरवरी 2025 को दो छदम परीक्षार्थी (मुन्ना भाई ) पकड़े गए l पहले हाईस्कूल हिंदी परीक्षा में आर्य इंटर कॉलेज लेदुका के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा अनुक्रमांक 1252008896 अभिषेक कुमार गौतम S/Oकैलाश गौतम निवासी हैदर के स्थान पर शुभम कुमार S/O महेंद्र तिवारी गौरीकला परीक्षा देता पकड़ा गया l दूसरा इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में 24 फरवरी 2025 को ही श्री गणेश इंटर कॉलेज बटाऊवीर के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा क्रमांक 2256929678 सुशील कुमार S/O रामसागर निवासी सलामतपुर के स्थान पर रजत गौतम S/O रमाशंकर निवासी पूरासबल सिंह बदलापुर परीक्षा देते पकड़ा गया l दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया l परीक्षा के दौरान हाई स्कूल के लगभग 4200 तथा इंटरमीडिएट के लगभग 3800 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया ।जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी ब्रह्मजीत यादव के नेतृत्व में विनय यादव ,सुनील विश्वकर्मा,सरिता विमल,संतोष गुप्ता, इंदु प्रकाश यादव,विकास साहू,सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित होकर अपने कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न किए।

About Author