January 24, 2026

Jaunpur news महाकुंभ समापन एवं सम्मान समारोह में डॉ. अंजू सिंह भी हुई सम्मानित

Share

आई.आर.सी.एस. उत्तर प्रदेश द्वारा महाकुंभ समापन एवं सम्मान समारोह में डॉ. अंजू सिंह भी हुई सम्मानित

Jaunpur news महाकुंभ प्रयागराज 2025 में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश की टीम के द्वारा करीब 2 महीने तक सक्रिय सहयोग एवं सेवा कार्य किया गया । महाकुंभ के समापन के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा महाकुंभ में सेवारत सभी पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों एवं इंडियन रेड क्रॉस उत्तर प्रदेश की टीम को खासकर आरती श्रीवास्तव, जे.पी. शुक्ला आदि को सम्मान समारोह में उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया साथ ही साथ सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल और हाइजिन किट वितरण किया गया । इस अवसर पर महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश डॉ. हिमाबिंदु नायक उपसभापति श्री अखिलेन्द्र शाही एवं कोषाध्याय श्री अरुण कुमार सिंह (मुन्ना), प्रयागराज की ए.डी.जी. पद्मजा चौहान, ए.डी. डॉ. आशू मिश्रा, सी.एम.ओ. डॉ. ए. पी. तिवारी उपस्थित रहे।
इस समापन एवं सम्मान समारोह में संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ. अंजु सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे सहित संस्था की पूरी टीम भी उपस्थित रही और संस्था द्वारा जरूरतमंदों को पोषण किट भी बांटा गया।

About Author