Jaunpur news ट्रामा सेंटर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा में दिया गया बयान निकला गलत

ट्रामा सेंटर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा में दिया गया बयान निकला गलत
1-टेक्नीशियन के अभाव मव नही सन्चालित हो रही वेंटिलेटर सहित अन्य आवश्यक मशीनें
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के हौज ट्रामा सेंटर पर के सुविधाओं को लेकर विधानसभा में उप मुख्यमंत्री /स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान झूठ निकला।
स्थानीय विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि सरकार हौज स्थित ट्रामा सेंटर को वेंटिलेटर तथा आईसीयू व अन्य संसाधनों, चिकित्सक व अन्य पैरामेडिकल स्टॉप को नियुक्त करके चलाएगी।इस पर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखित में बताया कि ऊक्त ट्रामा सेंटर पर वेंटिलेटर सहित चार बेड का आईसीयू संचालित है।ऑपरेशन थियेटर में समस्त उपकरण उपलब्ध हैं।ऊक्त सेंटर पर पर्याप्त डॉक्टर उपलब्ध है।पैरामेडिकल संवर्ग में एक एक्स रे टेक्नीशियन व एक लैब टेक्नीशियन कार्यरत हैं।
जबकि ट्रामा सेंटर पर चार बेड का आईसीयू जिसमे दो वेंटिलेटर युक्त है।वह तो है।परंतु कोविड महामारी के बाद से यह सभी मात्र शो पीस बने हुए है।ऑपरेशन थियेटर में महंगे दामों के दो ऑपरेशन बेड व अन्य सामान है।जो कि अब भंगार बन रहे है।महंगी अल्ट्रासाउंड मशीन भी है।परंतु वह भी रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में खराब हो रही है।यहां की एक्स रे मशीन को कोविड के दौरान जिला चिकित्सालय ले जाया गया था।उसके बाद उसे बदलापुर सीएचसी पर भेज दिया गया।इसके अलावा वेंटिलेटर /आईसीयू कक्ष की छत का प्लास्टर भी गिरने लगा है।ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ डी के सिंह ने बताया कि वेंटिलेटर व आईसीयू को संचालित करने के लिए टेक्नीशियन नही है।इसकी जानकारी लिखित में दी जा चुकी है।इसी प्रकार अल्ट्रासाउंड मशीन भी रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में नही चलती।दुर्घटना में घायल अगर कोई व्यक्ति आता है तो उसका प्राथमिक उपचार करके जिला चिकित्सालय भेज दिया जाता है।