Jaunpur news नगर पंचायत के वार्ड में हैंडपंप दो सप्ताह से पड़ा खराब

नगर पंचायत के वार्ड मैरादखान के आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगा हैंडपंप दो सप्ताह से पड़ा खराब।
अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत द्वारा बिगड़े हुए हैंडपम्प को न बनावने का सभासद ने लगाया आरोप
गौराबादशाहपुर।
Jaunpur news नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड मैरादखान के आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगा हुआ इंडेन मार्का हैंडपंप दो सप्ताह से बिगड़ा हुआ है, जिसकी वजह से आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले नौनिहालों को दिक्कत हो रही है।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड मैरादखान के आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगा इंडेन मार्का हैंडपम्प दो सप्ताह से बिगड़ा पड़ा हुआ है। इस हैंडपम्प को बनवाने के लिए वार्ड के सभासद अजीत विश्वकर्मा ने 27 फरवरी को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत किया। फिर भी अभी तक उक्त हैंडपम्प नही बनवाया गया। सभासद अजीत विश्वकर्मा ने बताया कि पत्र लिखकर और मौखिक रूप से भी बिगड़े हुए हैंडपम्प को बनावने के लिए शिकायत कर चुका हूं फिर भी अभी तक इस हैंडपम्प को नही बनवाया गया। जिसकी वजह से आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालो को दिक्कत होती है। उन्हीने कहा कि यदि 3 दिन में नही बनेगा तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर शिकायत करेंगे।
इस बारे में जानकारी के लिए जब ईओ शशिकांत तिवारी को कॉल किया गया तो उनका फोन नही उठा। वही चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने बताया कि जानकारी हुई है। जल्द ही बिगड़े हुए हैंडपम्प को बनवा दिया जाएगा।