October 15, 2025

पराऊगंज बाजार में साइकिल चोरी, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Share

जौनपुर जिले के पराऊगंज पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर एक जनरल स्टोर की दुकान के सामने खड़ी साइकिल को दिनदहाड़े अज्ञात चोर उठा ले गए। चोरी यह वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दुकान मालिक के अनुसार, घटना के समय ग्राहकों की भारी भीड़ थी, जिसका फायदा उठाकर चोर ने साइकिल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, लेकिन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है।इस वारदात से बाजार के स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश और चिंता बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

About Author