Jaunpur news सीओ सदर ने थाने में चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण,थानाप्रभारी की किया तारीफ

Share

सीओ सदर ने थाने में चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण,थानाप्रभारी की किया तारीफ
Jaunpur news जफराबाद।रविवार की दोपहर को क्षेत्राधिकारी सदर/भवन देवेश सिंह ने स्थानीय थाने में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।थाना परिसर की व्यवस्था पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव की तारीफ किया।
निरीक्षण के दौरान पहले उन्होंने थाने की बनायी जा रही बाउंड्री को देखा।उसके बाद उन्होंने पेंटिंग का कार्य देखा।उसके बाद मेस को देखा।उसके बाद थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने मेस को व्यवस्थित बनवाने का प्रस्ताव रखा ।जिसको उन्होंने अधिकारियों से बात करके स्वीकृति करवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कार्यालय के आगे चबूतरे को भी सही करवाने का निर्देश दिया।श्री सिंह ने पूछने पर बताया कि शासन द्वारा थानों के मरम्मत व आवश्यक कार्य के लिए अनुरक्षण धनराशि मिलती है।उसी धनराशि से जो कार्य हो रहा है तथा क्या आवश्यकता है।इसी का निरीक्षण किया जा रहा।थाने से निकलने के बाद वे थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव के साथ क्षेत्र के जमैथा के अखड़ो घाट के पास बन रही चौकी का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान राजेश सिंह सेंगर,विपुल राय आदि रहे।

About Author