Jaunpur news अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन
बलिया में महापंचायत में शामिल होने गए बार के पदाधिकारी
Jaunpur news जौनपुर- प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय व क्लेम ट्रिब्यूनल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन किया।पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार हुआ। संघ के उपाध्यक्ष राजनाथ चौहान की अध्यक्षता व संयुक्त मंत्री उस्मान अली के संचालन में बैठक कर प्रस्ताव हुआ कि संशोधित विधेयक को लेकर दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह, मंत्री रण बहादुर यादव बलिया में हो रहे महापंचायत में भाग लेने गए हैं। संघ के अधिवक्ता बलिया महापंचायत का समर्थन करते हैं इसलिए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। प्रस्ताव के समर्थन में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, एके सिंह, घनश्याम ओझा, अजीत सिंह ,कृष्ण कांत तिवारी, शहंशाह हुसैन, राना प्रताप सिंह, बृजेश निषाद,सीपी दुबे,सूर्यमणि पांडेय, निलेश निषाद,अवधेश यादव, ईश्वर यादव, विनय सिंह, अरविंद अग्रहरि,दान बहादुर यादव, रवि सिन्हा ,मृत्युंजय तिवारी, पंकज त्रिपाठी, राकेश द्विवेदी,श्री प्रकाश यादव,वैशाली गुप्ता, शशांक दुबे,विवेक तिवारी, अरशी, गौरव शुक्ला ,शशिकांत पाल, अजय कुमार यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।