Jaunpur news चोरों ने लाखों के सामान पर किया अपना हाथ साफ

Share

चोरों ने एक ही रात में दो घरों को बनाया अपना निशाना —-
चोरों ने लाखों के सामान पर किया अपना हाथ साफ—-
घटना सी सी टीवी कैमरे में हुई कैद —-

Jaunpur news जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में देर शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिये । वहीं पुरी चोरी की घटना वहां लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गई।
आपको बताते चलें कि केशव प्रसाद यादव उर्फ बाबा यादव के घर में चोर छत के रास्ते घुसे और बक्से में रखी दो सोने की अंगूठी और एक सोने का चैन, एक मंगलसूत्र, और एक चांदी की पायल सहित दो हजार रुपये नगद चुरा ले गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक चोर बाक्स ले जाते हुए सीसी टीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है।

इसी क्रम उसी गांव में चोरों ने रामसमुझ नागर के घर में भी धावा बोलकर घर के मुख्य दरवाजे से घुसकर चोरों ने घर में रखे बक्सा को लिए और उसे करीब 50 मीटर दूर ले जाकर तोड़ दिया। बक्से में रखे एक जोड़ी चांदी की पायल, एक हाफ करधनी, एक सोने का मांगटीका, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल और 500 रुपये नकद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ितों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर डायल 112 की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच- पड़ताल में जुट गई है। तो वहीं स्थानीय पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में लगी हुई है।

About Author