January 23, 2026

Jaunpur news महिला के गले से चेन खींचकर बदमाश हुए फरार,

Share

महिला के गले से चेन खींचकर बदमाश हुए फरार, बदमाशों की गोली से घायल हुए विजय

Jaunpur news जौनपुर,सिटी स्टेशन के निकट कबीर मठ स्थित सैदनपुर कॉलोनी में पूर्व हेड मास्टर अध्यापिका मीरा (उम्र 68) श्रीवास्तव पत्नी रमेश चंद्र श्रीवास्तव को दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर गले सोने का चेन खींचकर बाइक से से हुए फरार,जाते समय बदमाशों को रोकने का प्रयास करने पर रमेश चंद्र श्रीवास्तव को गोली मारी। गोली उन्हें न लगकर पड़ोसी विजय चौरसिया के पेट से छूकर निकल गई जिससे वह घायल हो कर वही पर गिर पड़े। इस मौके पर मोहल्लेवासीयो की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

About Author