Jaunpur news संगठन को मजबूत करने के लिए ईमानदारी से काम करें कार्यकर्ता:अरविन्द पटेल

Share

संगठन को मजबूत करने के लिए ईमानदारी से काम करें कार्यकर्ता:अरविन्द पटेल

-एकल विद्यालय अभियान ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।

Jaunpur news जौनपुर-जनपद के मातापुर में स्थित राम वाटिका पैलेस में एकल विद्यालय अभियान के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत दर्जनों से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अरविन्द कुमार पटेल रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा दर्जनों से अधिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कोई कार्य छोटा और बड़ा नहीं होता संगठन में सभी लोग बराबर होते हैं। संगठन को आगे ले जाने के लिए हम सभी लोगों को ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है ताकि संगठन और मजबूत हो सके। यह एक सामाजिक कार्य होने के नाते हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर संगठन में सहयोग करें ताकि आने वाले समय में एकल विद्यालय अभियान और सशक्त हो सके। इस अवसर पर दीपक आर विश्वकर्मा,उमेश कुमार,अमन गौतम,अर्चना गौतम, प्रियंका सिंह,दया सिंह,प्रमीला देवी,रेखा देवी, सुदामा देवी, अनीता देवी,इन्दु देवी,पुनम सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author