Jaunpur news छात्रा को बहला फुसलाकार भगा ले जाने का युवक पर लगा आरोप

Share

नाबालिक 10 वीं की छात्रा को बहला फुसलाकार भगा ले जाने का युवक पर लगा आरोप

Jaunpur news जौनपुर केराकत कोतवाली के नरहन गांव मे एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकार भगा ले जाने का मामला प्रकाश मे आया है जानकारी के अनुसार नरहन गांव निवासी धर्म विजय सोनकर पुत्र महाबीर प्रसाद सोनकर की 16 वर्षीय नाबालिक 10 वी छात्रा नंदनी हाई स्कुल की परीक्षा देने पब्लिक इण्टर कालेज केराकत गई हुई थी 24 फरवरी .25 को सुबह करीब 8 बजे घर से परीक्षा देने गई थी परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त वह घर नही लौटी । परिजनों ने जब स्कूल जाकर पता लगाया तो पता चला कि नाबालिक छात्रा का पडोसी विक्की सोनकर पुत्र जोगिन्दर सोनकर निवासी नरहन के साथ कही चली गई है

नाबालिक छात्रा की माँ का आरोप

नाबालिक छात्रा की माँ का आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है और आरोपी के खिलाफ कोई कोई कार्यवाही नहीं कर रही है नाबालिक छात्रा अपने साथ गल्ले का पैसा 67000 रूपये व गहना लेकर गयी हुई है
नाबालिक लड़की की माँ ने मीडिया को दिए बयान मे नाबालिक लड़की को बेचने मार कर फेकने की आशंका जताई है

इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी से बात की गई तो थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही प्रचलित है

About Author