Jaunpur news पंचायत में मनमानी ढंग से कार्य करने को लेकर भड़के सभासद

नगर पंचायत में मनमानी ढंग से कार्य करने को लेकर भड़के सभासद
-मनमानी ढंग से कराया जा रहा कार्य सभासदों ने लगाया आरोप।
Jaunpur news जौनपुर-जिले के नगर पंचायत कजगांव में बुधवार को सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन करते नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत में पुरी तरह से मनमानी ढंग से कार्य कराया जा रहा है।तथा भ्रष्टाचार भारी पैमाने पर व्याप्त है।और जब किसी भी वार्ड का सभासद अपने वार्ड में काम कराने के लिए कहते हैं तो सिर्फ सभासदों को अश्वासन दिया जाता है। सभासदों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा की साफ-सफाई से लेकर चुना,मच्छर मारने की दवा का छिड़काव साहित कोई भी काम नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से कहा जाता है तो वह काम नहीं कराया जाता है।सभासद आलोक मौर्य ने कहा कि आज अधिशासी अधिकारी से अपने वार्ड में काम कराने को लेकर जब कहा तो बात सुनने से इनकार करते हुए अधिशासी अधिकारी ने सभासदों से कहा सुनी कर लिया।सभासदों का कहना यह था कि जब अधिशासी अधिकारी से बोर्ड बैठक के बारे में पूछा गया कि बोर्ड बैठक कब कराया जायेगा तब अधिशासी अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष जब चाहेंगे तब बोर्ड बैठक होगा।इस दौरान आकाश सिंह, शमीम अन्सारी, आलोक मौर्य, अरविन्द प्रजापति, अखिलेश यादव, इकबाल अहमद, अभिषेक जयसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।