Jaunpur news पुलिस ने 3 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

जौनपुर।
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति भंग को दृष्टिगत रखते हुए 03 अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के आदेश के क्रम मे उ0नि0 श्री अरविन्द यादव थाना हाजा पर जनसुनवाई के दौरान प्रथम पक्ष के 1.प्रमोद कुमार राजभर व द्वितीय पक्ष के विनोद कुमार राजभर पुत्र सुबेदार राजभर 2. चन्द्रेश राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासीगण कुकुहाँ थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के मध्य परिवारीक विवाद को लेकर विवाद था इसी बात पर उभय पक्ष से पूछताछ किया जा रहा थि कि उभय पक्ष आपस मे आमदा फौजदारी होने लगे जिनको काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु उभय पक्ष मानने को तैयार नही हुए कोई अन्य विकल्प न देख उभय पक्षो को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस को मय पहरे पर नियुक्त कर्मचारी के मदद से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 मानवाधिकारी आयोग व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो निर्देशो का पालन किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे चालानी रिपोर्ट तैयार कर श्रीमान माननीय उपजिलाधिकारी महोदय सदर जौनपुर प्रेषित किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता–
1.प्रमोद कुमार राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
2.विनोद कुमार राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
- चन्द्रेश राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी कुकुहाँ थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 अरविन्द यादव थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय हमराह ।