Jaunpur news अराजक तत्व ने फूंका मड़हा,भैंस व गाय जल कर मरी

आराधक तत्व ने फूंका मड़हा,भैंस व गाय जल कर मरी
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के खरचलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात को किसी अराजक तत्व ने मड़हे में आग लगा दिया।आग ने मड़हे में बंधी दो भैस तथा एक गाय को जला दिया एक भैंस तथा गाय मर गयी।एक भी मरणासन्न है।
ऊक्त गांव निवासी अवनीश यादव के पतरे के मकान के सामने दो मड़हे थे।एक में उनके पशु तथा एक मे भूसा व खाद्यान्न रखा था।शुक्रवार की देर रात को अचानक जब सब लोग सो रहे थे तभी किसी अराजक तत्व ने मड़हे में आग लगा दिया।मड़हे से आग की लपट निकलने लगी।साथ ही उसमें बंधे जानवर चीखने लगे।अवनीश जब बाहर निकल कर देखा तब उसके होश उड़ गए।उसके जानवर जल रहे थे।आग ने दूसरे मड़हे को भी आगोश में ले लिया।आवाज सुनकर गांव के लोग भी आ गए।हालांकि तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।घटना से पीड़ित को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ।प्रधान मनोज यादव ने घटना की सूचना लेखपाल को दिया।