Jaunpur news खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
Jaunpur news जौनपुर। स्थानीय सिंगरामऊ बाजार स्थित राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक कुँवर जय सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्व अत्यधिक होता है क्योंकि ये हमारी संस्कृति, गरिमा और एकता को प्रकट करने का साधन होते हैं तथा समाज में सद्भावना को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर आयोजित विविध विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गीत, नृत्य एवं नाटक और कौव्वाली का मंचन किया गया जबकि जय किशन मिश्र के एकल नृत्य और अंचल सिंह एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘अनपढ़ नेता’ तथा मोहम्मद हकीम और साथियों की कौव्वाली को खूब सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रा छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर प्रो० सुधीर सिंह, प्रो० इन्दु प्रकाश सिंह, डॉ० अनुभा शुक्ला, डॉ० सीमा सिंह, कैप्टन एस० पी० सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० मनोज सिंह, डॉ० राहुल यादव, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० रमेश यादव, डॉ० अनुराग सिंह, कुमार राज पाण्डेय, राकेश सरोज, शाश्वत मिश्र, सूरज तिवारी, अजय कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।