Jaunpur news अजय सिंह लगातार दूसरी बार बने जिला अध्यक्ष सभाजीत यादव बने जिला मंत्री

Share

उ० प्र० चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न।
अजय सिंह लगातार दूसरी बार बने जिला अध्यक्ष सभाजीत यादव बने जिला मंत्री।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं का होगा निदान- डॉ प्रदीप सिंह

Jaunpur news उतर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव पत्रकार भवन कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर द्वारा किया गया। चुनाव अधिकारी देवेश यादव जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व रामकृष्ण पाल जिला मंत्री ग्राम विकास अधिकारी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर सरकार का रुख सकारात्मक है। पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में लगातार सुधारात्मक रुख तथा आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन कर्मचारियों एवं शिक्षकों के अनवरत संघर्ष का परिणाम है।
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के ऐतिहासिक अधिवेशन /चुनाव में जनपद के विभिन्न विभागों के चतुर्थ श्रेणी एवं विकासखंडों के कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष, सभाजीत यादव को मंत्री, अजय लाल मौर्या को कोषाध्यक्ष, राम पूजन यादव को संप्रेक्षक तथा सुभाष गुप्ता संगठन को मंत्री पद हेतु चयनित किया। उपस्थित सदन ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसरी प्रसाद व प्रेमलाल गौतम और उपाध्यक्ष के पद पर कुलदीप यादव, दिनेश यादव, चंद्र प्रकाश यादव, अखिलेश कुमार नाविक, कुलदीप कुमार, बबलू श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री के पद पर अजय राजभर, अनिल कुमार सोनकर, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा , प्रचार मंत्री राजनाथ, महेंद्र पाल, नीतीश को निर्विरोध चयनित किया l महिला प्रकोष्ठ में मधुबाला मौर्य अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रमिला सिंह मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुयी l सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सरताज सिंह को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जौनपुर का संरक्षक मनोनीत किया गया।चयनित कमेटी को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अतुल प्रकाश यादव अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी l
इस अधिवेशन में जनपद के समस्त विभागों /संगठनो के अध्यक्ष /मंत्री सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन तेज बहादुर राना जिला मंत्री उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा किया गया l
अधिवेशन मे मुख्य अतिथि डॉ फूलचंद कनौजिया अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसो०, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता सिंह अध्यक्ष आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसो० जौनपुर, तथा जयप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष अधीनस्थ कृषि सेवा संघ जौनपुर के साथ राजेश यादव अध्यक्ष होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन जौनपुर, प्रदीप सिंह अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग संघ जौनपुर ,डॉ रामकृष्ण यादव सहायक विकास अधिकारी (पं) , रजनीश पांडेय सहायक विकास अधिकारी (पं) विजय भान यादव जिला मंत्री ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, अमर बहादुर यादव अध्यक्ष उ० प्र० ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ, दिनेश यादव, विपिन यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, विनोद यादव, लवकुश यादव, शिवहरि सिंह, ज्ञानचंद, सत्य प्रकाश सिंह, बसंत यादव, बाली यादव, लालमणि पाल, उपेंद्र उपाध्याय, रामनयन यादव, सेवालाल, संतोष मौर्य, संजय सिंह, प्रमोद अग्रहरी, अनामिका सिंह, शाहजहां, सुशीला देवी, सरोज कुमार गौतम, बंसराज सोनकर, आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे l रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author