Jaunpur news संदिग्ध परिस्थितियों में खंदक में मिली विवाहिता की लाश,

Share

जौनपुर। मड़ियाहूं में संदिग्ध परिस्थितियों में खंदक में मिली विवाहिता की लाश, परिजन कोतवाली में बेहाल

Jaunpur news जौनपुर। जिले की मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के ऊंचनी कला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का लाश मिलने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस लाश को मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है परिजन मडियाहूं कोतवाली में डटे हुए हैं।
सरपतहां थाना के स्लेमपुर निवासी भूलन पाल अपनी बेटी नीलम की शादी 2012 में मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के ऊंचनी कला गांव में संजय पाल के साथ किया था शादी के बाद से ही परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले प्रताड़ित करते चले आ रहे थे‌। विवाहिता नीलम इतना ससुराल वालों से प्रताड़ित हो रही थी कि वह रोजी-रोटी के लिए रामदयालगंज में ही एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करने लगी। बताया जाता है कि रविवार की शाम 6:00 बजे वह अपने घर जा रही थी कि ऊंचनी कला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश खंदक में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बिना परिजनों को सूचना दिए ही मोर्चरी हाउस रखवा दिया। नीलम की मौत की सूचना भूलन पाल को किसी ने शहर मुंबई से रविवार की रात 10:00 बजे दिया। उड़ती खबर सुनकर परिजन मड़ियाहू कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने विवाहिता के मौत की सूचना दी। लेकिन परिजन सोमवार की सुबह तक लाश तक नहीं पहुंच पाए हैं। सोमवार की सुबह से ही मायके के परिजन कोतवाली में पुलिस से लाश तक पहुंचाने की बात बार बार कह रहे हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद तब लाश तक ले जाने की बात कह रही है 11:00 बजे तक पुलिस पीड़ितों का लिखित कोई कार्रवाई तक नहीं कर पाई है। मृतक नीलम को एक 8 वर्षीय बेटी है।

About Author