Jaunpur news अयोध्या से काशी जा रहे दर्शनार्थियों की कार सड़क किनारे खड़े ऑटो में भिड़न्त

Share

अयोध्या से काशी जा रहे दर्शनार्थियों की कार सड़क किनारे खड़े ऑटो में भिड़न्त

एयरबैग के चलते बाल बाल बच्चे पांचो यात्री

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

Jaunpur news जौनपुर । अयोध्या से काशी जा रहे दर्शनार्थियों की एक कार बीती रात खेतासराय कस्बा में सड़क किनारे खड़ी ऑटो से भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो एक दीवाल को तोड़ते हुए बगल के मकान में घुस गया।
कार में आगे बैठे दोनों लोग एयरबैग के चलते बाल बाल बच गए । वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
हादसे की खबर लगते ही तीन बजे भोर में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को कार में से बाहर निकलवाया ।
उन्हें देर रात को ही प्राथमिक उपचार कराने के बाद गाड़ी को खिंचवा कर थाने ले आये।
गाजियाबाद जिले के निवासी मारुति सुजुकी कार up 14 डीई 8675 से अयोध्या दर्शन करके बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जा रहे थे ।
जौनपुर शाहगंज नेशनल हाईवे के खेतासराय कस्बा में पहुंचते ही सड़क पर खड़ी कबाड़ी चिराग जोगी पुत्र अज्जू जोगी
की ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई।
कार की स्पीड इतनी तेज थी की ऑटो बगल में रमेश मौर्य के मकान की दीवार तोड़ते हुए उनके घर में घुस गई ।
दरअसल जोगियाना मोहल्ले में सड़क के बाएं तरफ चिराग जोगी की ऑटो खड़ी थी । ठीक उसके दूसरी पटरी पर दाएं तरफ फुतुंगू जोगी पुत्र स्वर्गीय रसीद जोगी की ऑटो खड़ी थी । इस दौरान जौनपुर की तरफ से शाहगंज जा रहा डम्फर गाड़ी आ गई। डम्फर की तेज रोशनी से कार चालक की आंखें चूडिन्य चुधियां गई और वह बाएं खड़े ऑटो में भीड़ गई।

About Author