January 23, 2026

JAUNPUR NEWS श्री देवी की चर्चित हमशक्ल दीपाली चौधरी वाराणसी में नौकायान का लुत्फ उठाया

Share

JAUNPUR NEWS श्री देवी की चर्चित हमशक्ल दीपाली चौधरी वाराणसी में नौकायान का लुत्फ उठाया।

Jaunpur वाराणसी। वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आयी श्री देवी की डुप्लीकेट दीपाली चौधरी भारी भीड़ के चलते काशी विश्वनाथ जी का दर्शन तो नहीं कर पाई, लेकिन दशाश्वमेध घाट,अस्सी घाट व अन्य घाटो का नौकायान से खूब लुत्फ़ उठाया।
बताते चले कि दीपाली चौधरी (@di pali.choudhary.501) के इंस्ट्राग्राम रील पर 392K फॉलोवर है। ये किसी के पहचान की मोहताज नहीं है, इनके बारे में जी न्यूज चैनल के अलावा और भी कई न्यूज पेपर व पत्रिका में श्री देवी की डुप्लीकेट से संबंधित खबरें आ चुकी है। पूछे जाने पर दीपाली चौधरी ने बताया कि अपने पति व माता पिता के साथ महाकुंभ प्रयागराज से हो कर वाराणसी बाबा जी के दर्शन को आयी थी , परंतु भीड़ ज्यादा होने के कारण दर्शन करने का इरादा बदल दिया, आगे फिर कभी मौका मिलेगा तो जरूर आऊंगी। इसी भीड़ के कारण अयोध्या में राम लला के भी दर्शन के लिए नहीं जा सकी। उसके बाद दीपाली सपरिवार बनारस से घर हेतु विंध्याचल चित्रकूट के लिए निकल गई।
बताते चले कि दीपाली चौधरी हरियाणा की रहने वाली है।

About Author