JAUNPUR NEWS चोरों ने एक घर को बनाया निशाना।हजारों रुपये के सामान पर फेरा हाथ

Share

बीती रात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना।हजारों रुपये के सामान पर फेरा हाथ।
जौनपुर
JAUNPUR NEWS चन्दवक थाना क्षेत्र के मुर्खा गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने न सिर्फ घर के सात दरवाजों का ताला तोड़ा, बल्कि कमरे में रखे चौदह बक्सों का भी ताला तोड़कर अंदर रखा कीमती सामान उठा ले गए।

पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी की वारदात में गैस सिलेंडर, इन्वर्टर, बैटरी के साथ-साथ घरेलू बर्तन भी चोरी कर लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।

चन्दवक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

About Author