October 14, 2025

JAUNPUR NEWS महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

Share

news desk

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

JAUNPUR NEWS सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में सात दिन से चल रहे विशेष शिवर का मंगलवार, 11 फरवरी को समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि एनएसएस भारत सरकार की योजना है जिसका मकसद छात्रों को सामुदायिक सेवा के ज़रिए उनका व्यक्तित्व विकसित करना है। इससे न केवल सामाजिक जागरूकता फैलती है वरन समाज में शिक्षित-अशिक्षित लोगों के बीच की खाई कम होती है। इस अवसर पर आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गार्गी टोली द्वारा ‘एनएसएस क्या है’ और इंदिरा गांधी टोली द्वारा नाटक ‘न आना इस देश लाडो’ का मंचन किया जिसे खूब सराहा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजनी कुमार मिश्रा द्वारा विगत सात दिनो में संपन्न हुए विभिन्न कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ओम प्रकाश यादव ने किया जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आनन्द कुमार सिंह ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं शिविरार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ० सन्तोष कुमार सिंह, कुमार राज पाण्डेय, सूरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिविरार्थी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author