Jaunpur news राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

Share

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में बुधवार, 05 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मानवता का पाठ पढ़ाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को धैर्यवान, विवेकवान एवं चरित्रवान बनाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत इन्दिरा गांधी टोली द्वारा सरस्वती वंदना एवं लक्ष्मीबाई टोली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजनी कुमार मिश्रा द्वारा सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आनन्द कुमार सिंह ने किया जबकि डॉ० ओम प्रकाश यादव ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं शिविरार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, कुमार राज पाण्डेय, सूरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिविरार्थी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author