Jaunpur news कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के द्वारा दो लिखित मागों को लेकर बार एसोसिएसन को लिखा पत्र

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के द्वारा दो लिखित मागों को लेकर बार एसोसिएसन को लिखा पत्र
जौनपुर 4 फरवरी कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट व महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह एडवोकेट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट पूर्व महामंत्री कलेक्ट्रेट जौनपुर के दो लिखित मागों पर पहला कलेक्ट्रेट में जौनपुर की लाइब्रेरी को बार कौंसिल द्वारा किताबे उपलब्ध करायी जाय तथा दूसरा कोरोना काल में अधिवक्ता हित में जो धनराशि शासन द्वारा प्रदान की गयी थी उसे पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री द्वारा वापस बार कौंसिल को कर दिया गया था, उसे पुनः बार एसोसिएसन को वापस दिलाई जाय। जिसमें पहली मांग को बार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में स्वीकार करते हुए मु0-70 हजार रूपये की लॉ बुक देने की घोषणा किए तथा दूसरी मांग के सम्बन्ध में आश्वासन दिए कि सम्बन्धित धनराशि की अतिशीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी जिसके कारण पूरे जनपद का अधिवक्ता समाज, उनका आभार व्यक्त किया।