February 4, 2025

Jaunpur news विधि विधान से मां सरस्वती का हुआ पूजन

Share

विधि विधान से मां सरस्वती का हुआ पूजन

जौनपुर। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मा सरस्वती का प्राकट्य पर्व बसंत पंचमी पर सरस्वती विद्या मंदिर महंगूपुर शीतला चौकियां में मां सरस्वती का पूजन, विद्यारंभ मुहूर्त पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि डॉ पी पी दूबे सपत्नी डॉ रीता दूबे ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई , नन्हें मुन्ने बच्चों विद्यारंभ कराया गया। विशिष्ट अतिथि संजय अस्थाना ने कहा कि विद्या का अध्ययन करने वाले , विद्या से धन अर्जित करने वाले गीत संगीत से जुड़े सभी लोगों को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। डॉ संजय पाण्डेय, सुरेश सोनकर, अवधेश यादव ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यारंभ मुहूर्त से नवीन बच्चों में अति उत्साह देखा गया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य दिलीप पाठक इव धन्यवाद् प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से जुड़े अरविंद कुमार निषाद, महिमा मिश्रा, प्रेमा कुमारी तथा साक्षी सिंह का विशेष योगदान रहा। विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के अविभावकगण भी उपस्थित रहे।

About Author