February 4, 2025

Jaunpur news आवास सर्वे के विवाद में प्रधान पक्ष द्वारा चलाई गई गोली से बीडीसी व एक को लगी गोली व एक चाकू से घायल

Share

आवास सर्वे के विवाद में प्रधान पक्ष द्वारा चलाई गई गोली से बीडीसी व एक को लगी गोली व एक चाकू से घायल
जफराबाद।क्षेत्र के वसीरपुर गांव में रविवार की शाम को आवास के सर्वे के विवाद में प्रधान पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में बीडीसी सहित दो गोली से तथा एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया।घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या पुलिस तैनात कर दी गयी है।
ऊक्त गांव के बीडीसी मनीष कुमार पुत्र अमर बहादुर गांव की दलित बस्ती में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे करवाने के लिए नोडल अधिकारी को बुलवाया था।मनीष का आरोप है कि नोडल अधिकारी द्वारा सर्वे करके जाने के बाद प्रधान के परिवार के रामहित निषाद व अन्य ने मनीष के साथ सर्वे को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया।जिसपर विवाद काफी बढ़ गया।उसके बाद प्रधान पक्ष के लोगो के गोलीबारी ने मनीष कुमार तथा सूरज कुमार पुत्र कल्लू को गोली लग गयी।तथा राजन पुत्र त्रिभुवन को चाकू लग गया।मनीष को गोली पेट मे तथा सूरज को कंधे में गोली लगी है।बताया जाता है घटना के बाद एक तरफ लोग घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले गए।वही मौके पर काफी तनाव हो गया।सूचना पाकर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव,चौकी प्रभारी मनोज राय मय फोर्स पहुंच गए।उसके बाद एसपी सिटी अरविंद वर्मा व भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंच गई।बताया जाता है कि घटना के बाद आरोपियों के घर से पुलिस ने कुछ लोगों लोगों को बाहर निकाला।आरोपियों के घर मे तोड़फोड़ की बात भी चर्चा में है।

About Author