October 14, 2025

Jaunpur news 12 घण्टे के अन्दर 02 गुमशुदा किशोरों को सकुशल बरामद

Oplus_16908288

Share

थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 12 घण्टे के अन्दर 02 गुमशुदा किशोरों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर के नेतृत्व मे थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0स0 20/25 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बधित 02 गुमशुदा बालक 1. सुजीत कुमार पटेल पुत्र विजय कुमार पटेल 2. रौनक पटेल पुत्र राजेन्द्र कुमार पटेल निवासीगण मझगावा थाना- मुगरा बादशाहपुर जौनपुर को आज दिनांक 25.01.2025 को 12 घण्टे की समय अवधि में कस्बा मछलीशहर में सुजानगंज तिराहे से कुछ आगे जौनपुर रोड पर से सकुशल बरामद कर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अभिभावक द्वारा पुलिस का आभार जताया गया।

बरामद गुमशुदा किशोरों का विवऱण-

  1. सुजीत कुमार पटेल पुत्र विजय कुमार पटेल निवासी मझगावा थाना- मुगरा बादशाहपुर जौनपुर
  2. रौनक पटेल पुत्र राजेन्द्र कुमार पटेल निवासी मझगावा थाना- मुगरा बादशाहपुर जौनपुर
    बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
  3. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार मिश्रा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
  4. व0उ0नि0 श्री अरविन्द यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
  5. उ0 नि0 ज्योति प्रकाश चौबे थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
  6. हे0का0 कपिल कुमार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
  7. का0 सदीप यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।

About Author