October 14, 2025

Jaunpur news पुलिस टीम द्वारा 25000 का ईनामिया गिरफ्तार

Share

थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा 25000 का ईनामिया व हत्या में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 181/2024 धारा 302/201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाछिंत/25000 रु0 का ईनामिया अभियुक्त 1. आजाद निषाद पुत्र धर्मेन्द्र निषाद नि0 आलमगीरपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र 20 वर्ष को नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया। जिसको थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-
1.आजाद निषाद पुत्र धर्मेन्द्र निषाद नि0 आलमगीरपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0स0 181/2024 धारा 302/201 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
    2.मु0अ0स0 240/24 धारा 506 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।

बरामदगी-

  1. 01 आधार कार्ड,01 पैन कार्ड
  2. 01 काले रंग का हीरो कंपनी का कीपैड मोबाईल
  3. 01 पोको कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल
  4. कुल 3600 रुपये नकद गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
  5. उ0नि0 गिरिश कुमार मिश्रा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
  6. हे0का0 विश्मभर राय थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
  7. का0 आदित्य सिंह(सर्विलांस सेल जौनपुर) ।

About Author