Jaunpur news गैर इरादतन हत्या के आरोपी अभियुक्त को दण्डित किया गया,

Share

जौनपुर पुलिस द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के क्रम में दिनांक 24.01.2025 को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश, प्रथम, जौनपुर द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी अभियुक्त को दण्डित किया गया, विवरण निम्नवत हैः-
थाना खेतासराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-162/2004 धारा- 147/148/149/323/504/506/308/325/304 भादवि के आरोपी अभियुक्तगण 1. मजहरूल इस्लाम पुत्र इरशाद अहमद 2. मो0 राशिद पुत्र मो0 खालिक 3. अफसार अहमद पुत्र एजाज अहमद 4. फिरोज अहमद पुत्र इन्तजार अहमद 5. बब्लू पुत्र इस्साद नि0 बारा खुर्द थाना खेतासराय, जौनपुर को धारा उपरोक्त में दोषसिद्ध करते हुए प्रत्येक अभियुक्त को 07 वर्ष के कठोर कारावास व मु0-35000/- रुपये(कुल 175,000/- रु0) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

About Author