Jaunpur news पाइपलाइन कटने से तीन दिन से दर्जन भर गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित

पाइपलाइन कटने से तीन दिन से दर्जन भर गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित
जफराबाद।क्षेत्र के हौज गांव में स्थित पानी टँकी की पेयजलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन जेसीबी के चपेट में आकर कट गयी।जिससे तीन दिनों से दर्जन भर से ज्यादा गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
ज्ञात हो हौज सहित गांवो में बोरिंग का पानी खारा मिलता है।किसी किसी के बोरिंग का पानी मीठा व पीने लायक रहता है।22 जनवरी को टँकी के पास ब्लॉक का काम कर रही जेडीबी की चपेट में उक्त पाइपलाइन आकर कट गयी।जिसके बाद मौके पर पानी का तेज रिसाव होने लगा।जो धीरे धीरे काफी तेज हो गया।इसके चलते पेयजलापूर्ति ठप हो गयी।पेयजल के लिए चौमना, भीखमपुर, हौज गिरी बस्ती,सादीपुर, मठिया,इजरी आदि गांव के लोग पेयजल के लिए घर से काफी दूर जाकर पीने का पानी लाने को मजबूर हैं।पम्प ऑपरेटर रतन सिंह परमार ने बताया कि पाइप के कटने के कारण टँकी का पूरा पानी उक्त स्थान पर जमा हो गया।उस जमा हुए पानी को बुधवार से लगातार निकलवाने का काम चल रहा है।उसके बाद ऊक्त पाइपलाइन को ठीक किया जाएगा।