Jaunpur news पुलिस मुठभेड़ में 02 गौतस्करों के पैर में लगी गोली, घायल/

जौनपुर।
थाना-सिंगरामऊ व स्वाट टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 गौतस्करों के पैर में लगी गोली, घायल/गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमंचा .315 बोर, 04 खोखा कारतूस .315 बोर, एक ट्रक, 16 जीवित व 04 मृत गोवंस , तीन मोबाइल व 1150/- रु0 नगद बरामद-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जनपद-जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में आज दिनांक- 21.01.2025 को थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह थाना स्थानीय से मय हमराही व गाड़ी के वास्ते देखभाल शान्ति व्यवस्था अन्दर इलाका थाना स्थानीय में गश्त व चेकिंग करते हुये हाईवे पर जा रहा थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ बदमाशों का एक संगठित गिरोह गोवंश से भरा एक ट्रक लेकर जनपद प्रतापगढ़ से जनपद वाराणसी की तरफ जा रहा है जिनका पीछा करके पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के द्वारा थाना स्थानीय के पुलिस टीम व स्वाट टीम जनपद जौनपुर के साथ बदमाशों का पीछा किया गया तो ट्रक के चालक के द्वारा एकाएक अपने गाङी में ब्रेक लगाकर गाङी रोककर भागने लगे और करीब 300 मीटर जाकर थानाध्यक्ष टीम व स्वाट टीम पर बदमासों के द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गयी बदमाशों को बार-बार थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया फिर भी उपरोक्त बदमास माने नही और जान से मारने की नियत से पुलिस वालों की तरफ फायर कर दिया अन्य कोई उपाय न होने पर थानाध्यक्ष व स्वाट टीम प्रभारी द्वारा आत्मरक्षार्थ दो-दो राउण्ड फायर किया गया तो कुछ समय बाद बदमाशों ने फायर बन्द कर दिया गया। सिखलाये हुये तरीके से आगे बढ कर देखा गया तो दो बदमाश बालकदास यादव व पंकज यादव के पैर में गोली लगी हुई है। जिन्हें अपराध का बोध कराते हुये समय करीब-14.39 बजे पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्तपताल भेजवाया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-10/2025,धारा-3/5/8, गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट व 109 बीएनएस,थाना-सिगरामऊ,जनपद-जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त-
- बालकदास यादव पुत्र रामजग यादव,निवासी-ग्राम-कोहङा,थाना-शाहगंज,जनपद-जौनपुर,उम्र-करीब 22 वर्ष
- पंकज यादव पुत्र रुदल यादव,निवासी-सारीजहाँगीर पट्टी,बडौना,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर,उम्र करीब 26 वर्ष
बरामदगीः- - दो तमंचा .315 बोर
- 04 खोखा कारतूस .315 बोर
- 01 ट्रक जिसमें 16 जीवित गोवंश व 04 मृत गोवंश लदी हैं
- 03 मोबाइल व 1150/- रु0 नगद
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त बालकदास यादव
(1).मु0अ0सं-36/2022,धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 भा0द0वि0,थाना-खामपार,जनपद-देवरिया
(2).मु0अ0सं-169/2022, धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 भा0द0वि0,थाना-अलीनगर,जनपद-चन्दौली
(3). मु0अ0सं-351/2023, धारा-323/427/504/506, भा0द0वि0,थाना-शाहगंज,जनपद-जौनपुर
(4).मु0अ0सं0-319/2024,धारा-3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट,थाना-अलीनगर,जनपद-चन्दौली
आपराधिक इतिहास- पंकज यादव
(1).मु0अ0सं0-204/2019,धारा-34/392/411,भा0द0वि0,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर
(2).मु0अ0सं0-238/2019,धारा-34/392/411,भा0द0वि0,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर
(3).मु0अ0सं0-229/2022,धारा-3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर
(4).मु0अ0सं0-447/2023,धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-गोण्डा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
01.थानाध्यक्ष श्री यजुवेन्द्र कुमार सिंह,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर
02.उ0नि0 श्री धुरेन्धर प्रसाद,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर
03.उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह (स्वाट टीम)
04.उ0नि0 श्री अनिल कुमार (स्वाट टीम)
05.उ0नि0 श्री आशुतोष गुप्ता (स्वाट टीम)
06.हे0का0 अमरेन्द्र यादव (स्वाट टीम)
07.हे0का0 अंकित सिंह (स्वाट टीम)
08.हे0का0 संदीप सिंह (स्वाट टीम)
09.हे0का0 औरंगजेब खान (स्वाट टीम)
10.हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह (स्वाट टीम)
11.का0 विनोद सिंह (स्वाट टीम)
12.का0 आनन्द सिंह (स्वाट टीम)
13.का0 अमित यादव (स्वाट टीम)
14.का0 विष्णू तिवारी (स्वाट टीम)
15.का0 राजेन्द्र शुक्ला,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर
16.का0 विवेक कुमार वर्मा,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर
17.का0 रवि कुमार,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर
18.का0 सतीश कशौधन,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर
19.का0 अभिषेक सिंह,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर
20.का0 अरविन्द कुमार मिश्रा,थाना-सिगरामऊ,जौनपुर