January 24, 2026

पैतृक दुकान को लेकर हुआ विवाद, दुकान में जड़ा ताला

Share

पैतृक दुकान को लेकर हुआ विवाद, दुकान में जड़ा ताला
जफराबाद।क्षेत्र के नगर पंचायत कजगाव बाजार में सोमवार को पैतृक दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।एक पक्ष ने दुकान में ताला बंद कर दिया।जिसको लेकर मामला तनाव पूर्ण होने लगा।
ऊक्त बाजार में असलम पुत्र अब्दुल रसीद तथा मोहम्मद सईद पुत्र अब्दुल बहाव की एक पैतृक सम्पत्ति कजगाव बाजार में है।उसमें एक पक्ष के मो सईद विवाद करते हुए उक्त प्रॉपर्टी पर ताला बंद कर दिया।सूचना पाकर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एस आई धनुषधारी पाण्डेय मय फोर्स मौके पर जाकर असलम व उसके भाई आफताब तथा दूसरे पक्ष के मोहम्मद सईद व उसके भाई जहीर को गिरफ्तार कर लिया।दोनो पक्षों का चालान भेज दिया गया।

About Author