ट्रांसफर होने के बावजूद कई साल से उसी थाने पर जमे पुलिसकर्मियों

Share

जौनपुर : ट्रांसफर होने के बावजूद कई साल से उसी थाने पर जमे पुलिसकर्मियों का अवैध कमाई का जरिया बन चुका हैं। थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थित से पूरी तरह वाकिफ यह पुलिस वाले ठेले वालों से लेकर बड़े व्यापारियों तक में अपनी अच्छी पहचान बना चुके थे। हम बात कर रहे जलालपुर थाने में तैनात एसआई राम निवास जो पिछले 4 साल एक ही थाने पर तैनात हैं। शासन ने इनका स्थानांतरण 6 महीने पहले सिकरारा कर दिया था। लेकिन एसआई साहब को मन जलालपुर थाना छोड़कर जाने का मन नहीं कर रहा हैं।
पिछले 4 साल में 3 सीओ व 5 थानाध्यक्ष बदल चुके हैं । लेकिन जलालपुर थाने तैनात एसआई आज भी अंगद की तरह अपना पैर जमाया हुए हैं।
बता दे कि जलालपुर थाने पर एसआई रामनिवास पिछले 4 सालों से अंगद की तरह जमे हुए हैं। एसपी ने 6 महीने पहले उनका ट्रांसफर सिकरारा थाने पर किया था। आज भी जलालपुर थाने पर तैनात है। अगर बात करे तो केराकत तहसील में तीन सीओ बदले जा चुके हैं और जलालपुर थाने की बात करें तो पांच थानाध्यक्ष बदले जा चुके हैं। लेकिन एसआई रामनिवास पिछले 4 सालों से एक ही थाने पर तैनात है। सिकरारा ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं जा रहे हैं। जलालपुर थाने पर अंगद की तरह जमे हुए हैं।

About Author