विश्व हिन्दू गोरक्षा परिषद व पुलिस की सक्रिय सफलता से गौकश के लिए जा रही ट्रक में लदी मवेशियों को किया गिरफ्तार —

विश्व हिन्दू गोरक्षा परिषद व पुलिस की सक्रिय सफलता से गौकश के लिए जा रही ट्रक में लदी मवेशियों को किया गिरफ्तार —-
ट्रक में लदी मवेशी को पशु तस्करों ने नेशनल हाईवे मार्गं पर छोड़कर हुए फरार—-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के शनिवार की देर रात्रि में गौकश के लिए जा रही ट्रक में लदी मवेशी को पशु तस्करों ने नेशनल हाईवे मार्गं पर छोड़कर फरार हो गये है। आपको बताते चलें कि शनिवार की देर रात्रि में विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा के लोगों को किसी तरह सूचना मिली की जौनपुर से वाराणसी की तरफ एक ट्रक में मवेशियों को लादकर गौकश के लिए वाराणसी की तरफ जा रही है। गौरक्षा दलों ने तत्काल इसकी सूचना विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा के प्रमुख पवन जी को दी श्री पवन इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक और अपने गौ रक्षा दल में अवधेश, निलेश सिंह आर0एस0 एस0 संदीप, राज दूबे, आदित्य यादव को दी । सूचना पाते ही फौरन स्थानीय पुलिस और गौरक्षा की टीम ने ट्रक में लदी मवेशियों से भरी ट्रक का पिछा किया। ट्रक को पहले हौज टोल प्लाजा के पास रोकने की कोशिश की लेकिन पशु तस्करों ने ट्रक की रफ्तार को बढ़ाते हुए जैसे बाकराबाद गांव के पास पहुंचे थे कि पिछे से आ रही पुलिस की गाड़ी को देखते ही ट्रक में लदी मवेशियों को छोड़कर पशु तस्करों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। आपको बताते चलें कि मवेशियों से लदी ट्रक को स्थानीय पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
सी भारत न्यूज़ से संवाददाता शिवा चौहान व राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट