दो युवकों का इंस्टाग्राम का प्रेम बना चर्चा का केंद्र,सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Share

दो युवकों का इंस्टाग्राम का प्रेम बना चर्चा का केंद्र,सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
जफराबाद।क्षेत्र के एक गांव के युवक की केराकत क्षेत्र के एक युवक की इंस्टाग्राम की प्रेम कहानी ने अजीब रूप ले लिया।केराकत के युवक ने अपने घर वालों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रार्थनापत्र दिया था।जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने बुलाया।
क्षेत्र के निवासी 18 वर्षीय युवक अपने माँ बाप के साथ मुंबई के नालासोपारा में रहता था।उसका सात माह पूर्व जफराबाद क्षेत्र के युवक से सम्बन्ध बन गया।यह सम्बन्ध प्रेम का रूप धर लिया।दोनो एक दूसरे को चाहने लगे।एक दूसरे से शादी की बात तय करके सात दिसम्बर को मुंबई वाला युवक अपने प्रेमी के घर आ गया।इसकी जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग मुम्बई से आ गए।उन लोगों ने अपने बेटे को 25 दिन बाद वापस अपने घर लिवा गए।उसके दो चार दिन बाद युवक फिर भागकर अपने प्रेमी के घर चला गया।वहाँ पहुंचकर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया कि उसके परिजन उसके साथ जबरदस्ती कर रहे है।साथ ही मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं।पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलवाया।जहा युवक एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े है।फिलहाल पंचायत चल रही है।

About Author