जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक सम्पन्न15 फरवरी 2025 को पुनः कर्मचारी समस्याओं पर होगी बैठक- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक सम्पन्न
15 फरवरी 2025 को पुनः कर्मचारी समस्याओं पर होगी बैठक- जिलाधिकारी
शासन की मंशा के अनुरूप राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की समस्याओं/मांगों तथा कार्मिकों की व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी।
बैठक में जिलाधिकारी एवं जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष अधीनस्थ कृषि सेवा संघ,ग्राम्य विकास एसो०, पंचायतीराज विभाग, आंगनवाड़ी एसो०, सिंचाई संघ नलकूप, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, उ० प्र० लेखपाल संघ, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, जल निगम संघ,नगर पालिका संघ, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ, होम्योपैथिक संघ, कोषागार संघ, सेवानिवृत्त पेंशनर्स संघ,आईटीआई संघ,पी.डब्लू. डी. संघ, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल संघ,होमगार्ड संघ, एआरटीओ संघ, बेसिक हेल्थ वर्कर्स संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, लोक निर्माण श्रमिक संघ, आयुर्वेदिक एवं यूनानी संघ, मनरेगा तकनीकी सहायक संघ आदि विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के विभिन्न विभागीय समस्याओं मूलतः समय से वेतन, बोनस, वेतन वृद्धि, एरियर, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, स्थायीकरण, एसीपी, पदोन्नति, यात्राभत्ता, निलंबन, स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पावने (देय भुगतान) का समय से न मिलना आदि विभिन्न समस्याओं के सन्दर्भ को मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विभागों से लम्बित समास्याओं को तत्काल निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यरत कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को सचेत किया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी कर्मचारी का अनावश्यक उत्पीड़न न होने पाये, पेंशनर्स की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाए तथा इसका निस्तारण भी समय से किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी कार्मिक संगठनों से जनपद में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुए जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने की अपील भी की। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही अगली कर्मचारी समस्या समाधान दिवस 15 फरवरी को होने की घोषणा किया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर आज हुई सकारात्मक बैठक पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) अरविन्द्र वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाकान्त, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक अधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों में सी0बी0 सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश गुप्ता, डॉ0 फूलचन्द्र कनौजिया, रामकृष्ण पाल, सरिता सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार, अभय सिंह, इं0 सुनील गुप्ता, इं0 विवेकानन्द, विनोद सिंह, कमरूद्दीन, इं0 राजकुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, दयाराम गुप्ता, सूरज प्रजापति, शेषमणि यादव, विक्रम सिंह, प्रदीप सिंह, कल्लू कामरेड, सुनीता यादव, सतीश चन्द्र सिंह, पंजक कुमार, अमर बहादुर यादव, तेज बहादुर राना, गिरिजेश सिंह, अजय यादव, शशिकान्त सिंहानी, माया शंकर मिश्र, राजेश कुमार यादव, गौरव श्रीवास्तव, नीरज सिंह, विजय भान यादव, सुरेश गौतम, आदि विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव द्वारा किया गया है।