नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले युवक हुआ गिरफ्तार

Share

नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले युवक हुआ गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के समोपुर खुर्द गांव में बुधवार की रात को एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले युवक गिरफ्तार कर लिया गया।उसको चालान भेज दिया गया।
आजमगढ़ के बरदह क्षेत्र के दशमणा गांव निवासी करन राजभर पुत्र कलपु राजभर 19 वर्ष के गांव की लड़की का ऊक्त गांव में ननिहाल है।लड़की अपने नाना के घर आयी थी।करन राजभर भी आ धमका।रात को वह किशोरी के नाना के घर मे जाकर छेड़खानी करने लगा।किशोरी शोर मचाने लगी।उसी समय लोग पहुँच गए।उनके सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने आरोपी करन को गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।

About Author