सरकी चौकी अंतर्गत वक्रांगी केंद्र संचालक से असलहे के दम पर 1.5 लाख की लूट

Share

सरकी चौकी अंतर्गत वक्रांगी केंद्र संचालक से असलहे के दम पर 1.5 लाख की लूट

केराकत जौनपुर

केराकत कोतवाली के सरकी चौकी क्षेत्र अंतर्गत वक्रांगी केंद्र संचालक से 1.5 लाख की लूट से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। प्रातः हुए इस वारदात से पुलिस विभाग की भी तंद्रनिद्रा खुली और आनन फानन में पहुँच मौका मुआयना करने लगी। जानकारी के अनुसार झमका ब्राह्मणपुर ग्राम निवासी आशुतोष राजभर उर्फ़ कवि रोज की भातीं सायकिल से नदौली स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास अपने वक्रांगी मिनी बैंक पर जा रहा था। कि डेडूवाना डेहरी के बीच सिवान के पास पहुचा ही था कि तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से धक्का देकर गिरा दिया। गिरने के बाद बदमाश बैग को छीनने लगे। बैग नहीं देने पर असलहा निकाल आतंकित कर बैग छीन कर फरार हो गयें। लूट को अंजाम देते हुए बदमाश सूरतपुर गांव के तरफ़ भाग निकलें ।बदमाशों में कुछ दूर जाकर डेहरी सुरतपुर के बीच में जाकर बैग व लैपटॉप फेक दिया। पीड़ित के अनुसार बैग में रखा 1.5 लाख रुपये लेकर भाग गए। मौक़े पर सी.ओ. सिटी देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक व प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, एसओजी प्रभारी रामजनम यादव अपने मातहतों को लेकर मौके पर पहुँच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

About Author