दबंगों ने आधा दर्शन महिलाओं को पीट कर किया जख्मी वीडियो वायरल

दबंगों ने आधा दर्शन महिलाओं को पीट कर किया जख्मी वीडियो वायरल
थाना खेतासराय के शाहापुर गांव का मामला
.
जौनपुर । थाना खेतासराय के अंतर्गत शाहापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें महिला पुरुष समेत आधा दर्जन लोग घायल है । घायलों में 22 वर्षीय नीलम यादव, रंजन कुमार, ओमप्रकाश अंतिमा समेत आधा दर्जन लोग है।
जिसका वीडियो वायरल है