November 5, 2025

दबंगों ने आधा दर्शन महिलाओं को पीट कर किया जख्मी वीडियो वायरल

Share

दबंगों ने आधा दर्शन महिलाओं को पीट कर किया जख्मी वीडियो वायरल

थाना खेतासराय के शाहापुर गांव का मामला
.
जौनपुर । थाना खेतासराय के अंतर्गत शाहापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें महिला पुरुष समेत आधा दर्जन लोग घायल है । घायलों में 22 वर्षीय नीलम यादव, रंजन कुमार, ओमप्रकाश अंतिमा समेत आधा दर्जन लोग है।
जिसका वीडियो वायरल है

About Author