स्व0 हरिशंकर सिंह (पूर्व लेखपाल) के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों को वितरित किए गये कंबल

Share

स्व0 हरिशंकर सिंह (पूर्व लेखपाल) के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों को वितरित किए गये कंबल

ठंढ के मौसम में असहाय गरीबों को कंबल वितरण करना पुनीत कार्य- अभिमन्यु सिंह

मछलीशहर के पूर्व लेखपाल स्व0 हरिशंकर सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र व्यवसायी अभिमन्यु सिंह ने असहाय व गरीब लोगों को 300 सौ से अधिक कंबल मीरपुर खास, कोठारी, छाछो,दशरथपुर, मतरी, खजुरहट, आदि गांवों में जाकर वितरित किये l पत्रकारों के द्वारा बातचीत करते हुए कहा कि इस ठंड के मौसम में गर्म कंबल वितरित करके मन को बहुत सुकून मिलता है l इस कार्यक्रम में प्रधान रियासत अली, संजय सिंह, राकेश पाण्डेय, धर्मेंद्र विक्रम सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

About Author