December 24, 2024

द मर्सी क्लब ने किया सेवा का अनूठा कार्य, जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित

Share

जलालपुर। द मर्सी क्लब ने एक अनुकरणीय सामाजिक पहल के तहत रामलीला मैदान, जलालपुर में 300 जरूरतमंदों को कंबल और 500 लोगों को भोजन वितरित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के चेयरमैन डॉ. आर.पी. विश्वकर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिला जज श्री प्रशांत कुमार सिंह ने विधिक सहायता के अधिकारों पर प्रकाश डाला और बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है।

क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा, “हम हर वर्ष कंबल वितरण, रोटी डे, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और चुनाव जागरूकता जैसे सामाजिक कार्यों में योगदान देते हैं।”

कार्यक्रम में एक विशेष क्षण तब आया जब मंझगवां कला की नेत्रहीन बालिका पारो को क्लब ने गोंद लेने की घोषणा की। चेयरमैन डॉ. आर.पी. विश्वकर्मा ने कहा, “हम पारो की शिक्षा और जीवन में पिता का दायित्व निभाएंगे। उसकी शादी के समय क्लब 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।”

क्लब संरक्षक श्री संकठा प्रसाद गुप्ता ने घोषणा की कि पारो की शादी में गुप्ता टेंट हाउस निशुल्क टेंट की व्यवस्था करेगा। जलालपुर अध्यक्ष श्री भुल्लन भारती ने आश्वासन दिया कि बालिका को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इस नेक कार्य में क्लब के प्रमुख सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरु गोपाल सिंह डॉक्टर अकील अहमद, माला सिंह ,राजेंद्र प्रसाद दिलबहार, मोहम्मद सलीम मास्टर मुँगना देवी, सरिता, अनीता , ऊषा, सरोजा देवी, उमेश यादव , मेनका,रतनलाल मौर्य, मिरु अहमद, विजय मौर्य, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेम बहादुर यादव, अशोक कुमार, संकटा प्रसाद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम ने न केवल जरूरतमंदों को राहत प्रदान की, बल्कि समाज को सेवा और सहयोग का संदेश भी दिया।

About Author