December 22, 2024

दीवानी न्यायालय के गेट नंबर तीन से कुछ लोगों को ले गए बोलेरो सवार

Share

दीवानी न्यायालय के गेट नंबर तीन से कुछ लोगों को ले गए बोलेरो सवार

जौनपुर: हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
दीवानी न्यायालय परिसर के गेट गेट नंबर तीन से बुधवार की शाम करीब पांच बजे बिना नंबर की बोलेरो से पहुंचे लोग अपने साथ- कुछ लोगों को उठा ले गए। घटना के समय मौके पर मौजूद अधिवक्ता । नितेश यादव ने बताया कि एक बोलेरो में तीन-चार लोग दीवानी न्यायालय परिसर के गेट नंबर तीन के पास बैठे थे। तभी एक बिना नंबर की बोलेरो’ में वहां आई। उसमें सवार तीन-चार लोग पिस्टल, राइफल लेकर निकले और पहली गाड़ी में बैठे चालक को बाहर निकाल दिया। गाड़ी में बैठे युवक निकलकर भागना चाहे तो असलहाधारी उन्हें धकेल कर अंदर किए और सभी को लेकर चले गए। किसी की फोटो या वीडियो बनाने की हिम्मत नहीं पड़ी। इस संबंध में लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को वाहन सवारों द्वारा उठाए जाने की सूचना मिली है। वह कौन थे और किसे ले गए इसका पता लगाया जा रहा है।

About Author