संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी पर लटकता मिला युवक।
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी पर लटकता मिला युवक।
जफराबाद थाना क्षेत्र के रतीपुर गांव का मामला। हत्या की आशंका।
जफराबाद।
थाना क्षेत्र के रतीपुर गांव में 34 वर्षीय युवक की लाश घर से एक किलोमीटर दूर सुनसान बगीचे में पेड़ से लटकती हुई मिली। बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को तथा पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर अन्य पुलिस अधिकारी तथा फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल किया। गांव वालों में युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है।
उक्त गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव उम्र 34 साल एक प्राइवेट बैंक में फाइनेंस का कार्य करता था। मंगलवार को सुबह रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल बाइक से 10:00 बजे जौनपुर के लिए निकला। देर शाम तक घर नहीं लौटा। मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे पत्नी सुनीता ने फोन पर हाल पूछने के लिए बात किया। धर्मेंद्र ने आखिरी बार 10:00 बजे के करीब थोड़ी देर में घर आने की बात कह कर फोन रख दिया। 11:00 बजे सुनीता ने पुनः फोन लगाया। मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। सुबह धर्मेंद्र यादव की लाश घर से लगभग एक किलोमीटर दूर बगीचे में पेड़ की डाली से लटकता हुआ मिला। लाश के बगल में मोटरसाइकिल तथा हेलमेट एवं जेब में मोबाइल पाया गया। धर्मेंद्र की लाश की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। गांव वाले दबी जुबान से हत्या होने की कर रहे हैं। धर्मेंद्र यादव के भाई जितेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ले लिया है। धर्मेंद्र अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा है। 7 वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी। एक 5 वर्ष का पुत्र भी है।