फिंगरप्रिंट अंगूठा लगवा लेते हैं परंतु कोटेदार राशन नहीं देते हैं: संगीता पासवान
फिंगरप्रिंट अंगूठा लगवा लेते हैं परंतु कोटेदार राशन नहीं देते हैं: संगीता पासवान
ग्रामसभा ताखा पूरब की महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय का किया घिराव
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर जब प्रदेश सरकार गरीबों को मुफ्त राशन एवं राशन कार्ड उपलब्ध कराने हेतु शासनादेश फरमान जारी करती हो तो ऐसे में ताखा पूरब शाहगंज की महिला प्रधान संगीता पासवान का बयान काफी सुर्खियों में है। कि गांव के कोटेदार जनता को समय से राशन नहीं देते हैं। और फिंगरप्रिंट अंगूठा लगवा रहे हैं सबका। परंतु राशन नहीं दे रहे हैं। और भगा दे रहे हैं। बोल रहे हैं दो-तीन दिन या बाद में आइये, एक हफ्ते बाद, और बदतमीजी से बात करते हैं। परंतु राशन नहीं देते हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान संगीता के नेतृत्व में उक्त गांव के राशन कार्ड धारक तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपा। उक्त शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया की ताखा पूरब के कोटेदार ग्राम सभा के कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देते हैं। एवं उनके परिवार और कोटेदार के द्वारा राशन लेने जाने पर भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है। एवं जातिवाचक संबोधित करते हुए हम सभी को भगा देते हैं। उक्त कोटेदार के संबंध में कार्ड धारकों ने बताया कि कई बार पहले भी शिकायत की जा चुकी है। परंतु संबंधित उच्च अधिकारियों के सह पर कोटेदार हरकत से बाज नहीं आ रहा है। काफी संख्या में महिलाएं लड़कियां तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर घंटों बैठी रही। तत्काल उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया द्वारा पूर्ति कार्यालय के इंस्पेक्टर को तलब कर जांच हेतु आदेशित किया। ग्राम सभा के कार्ड धारकों का कहना है कि तत्काल कोटेदार का कोटा निरस्त कर नए कोटे का अनुमति प्रदान किया जाए। जिससे तीन महीना से अधिक समय से नहीं मिल रहे राशन की भरपाई की जाए। ताखा पूरब के कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार के द्वारा महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है। कार्ड धारक साहिल ने बताया कि हम सभी को कोटेदार द्वारा अमर्यादित भद्दी भद्दी गालियां भी दी जाती है। पूनम अर्चना लीलावती अमृत सुमन सविता सोमवती सहित काफी संख्या में महिलाएं उक्त विरोध दर्ज कराने एसडीएम कार्यालय पहुंची थी।
बाक्स में :-
ताखा पूरब के कोटेदार के द्वारा कार्ड धारकों से फिंगरप्रिंट अंगूठा लगवा लिया जाता है परंतु कई महीने से राशन नहीं दिया गया है जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से किया जा चुका है और आए दिन कार्ड धारकों से कोटेदार बदतमीजी से पेश आता है। जिसकी शिकायत के लिए हम सभी एसडीएम कार्यालय आए हैं।
ग्राम प्रधान, ताखा पूरब
संगीता पासवान