December 22, 2024

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Share

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जफराबाद।क्षेत्र के चन्द्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी भुवालापट्टी में शनिवार को सीटेट की दूसरी पाली की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही महिला को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया गया।
विद्यालय की परीक्षा चेकिंग टीम चेकिंग के दौरान एक महिला का आधार कार्ड गड़बड़ दिखा।महिला का आधार कार्ड कूटरचित था।महिला के आधारकार्ड की जांच कराई गई।जिससे पता चला कि परीक्षा में बैठी महिला मीरा चौहान पत्नी जिलेदार चौहान निवासी कटघरा थाना लाइनबाजार की निवासी है।मीरा चौहान पूनम यादव पुत्री शिवशंकर यादव निवासी बाजीरम्मलपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के स्थान पर परीक्षा दे रही थी।मीरा ने आधारकार्ड पर फोटो नाम बदल कर गलत ढंग से परीक्षा में बैठी थी।पूरी जानकारी हासिल करने के बाद विद्यालय के उप प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक ने रात को महिला के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि महिला के सारे डॉक्यूमेंट की जांच के बाद विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक ने रात को आठ बजे हमे महिला के विरुद्ध तहरीर दिया।जिसके आधार पर आरोपी महिला पर धारा 318 (4)/319(2),338/336(2)/340 बीएनएस व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

About Author