बन्द घर मे घुसकर गहना उठा ले गए चोर

Share

बन्द घर मे घुसकर गहना उठा ले गए चोर
जफराबाद।क्षेत्र के रामनगर भड्सरा मुहल्ले में स्थित एक बन्द मकान का तोड़कर चोर एक लाख रुपये से ज्यादा का गहना उठा ले गए।घटना की जानकारी पीड़ित को वापस आने के बाद हुई।
ऊक्त मुहल्ले में वीर सिंह पुत्र विजयप्रताप सिंह का मकान है।वह 10 दिसम्बर को अपने भाई की शादी में शामिल होने परिवार सहित गांव चले गए थे।शादी बीतने के बाद वे गुरुवार को मकान पर वापस आये।वहां पर देखा कि चोर घर का ताला तोड़कर घर मे रखा तीन सोने की चैन,कान का झुमका,पायल व एक पैजनी उठा ले गए।चोर जाते समय घर मे लगा सीसी कैमरा भी उखाड़ ले गए।हालांकि के कैमरे से एक फोटो मोबाइल पर मिली है।वह उसी चोर की है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस बे मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।पुलिस की टीम लगा दी गयी है।

About Author