December 21, 2024

व्यापारी के निधन पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने जताया शोक

Share


जलालपुर। बाजार के वरिष्ठ व्यापारी नारेंद्र प्रताप सेठ के निधन पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जलालपुर बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता उर्फ मिंटू के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने बुधवार की शाम सरकारी अस्पताल के पास एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
शोक सभा में उपस्थित संरक्षक एजाज अहमद ने कहा कि हमने एक अच्छे व्यापारी को खो दिया है उनकी कमी हमेशा कस्बावासियों को खलती रहे गी। आगे उन्होंने कहा कि श्री सेठ जी एक अच्छे व्यापारी के साथ-साथ एक अच्छे पिता भी थे उन्होंने अपने छोटे बेटे को नया जीवन देने के लिए अपनी एक किडनी देकर पिता का धर्म बखूबी निभाया और एक ही किडनी पर वह अपना जीवन जी रहें थे।
संरक्षक रतन लाल मौर्या ने कहा कि सेठ जी ने अपने व्यापार को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया और उनके कारण कस्बे में काफी ग्राहकों का आवागमन बढ़ा है। दुःख की बात है कि हमने बाजार के अनमोल रत्न को खो दिया ।
संरक्षक संकठा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि श्री सेठ जी बड़े ही धार्मिक और दानी व्यक्ति थे और वह धर्म और सामाजिक कार्यों में हमेशा योगदान करते थे। व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि श्री सेठ जी व्यापार को बड़े पैमाने पर ले गए एवं ग्राहकों से बड़े ही सहजता से बात करते थे। उपाध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि स्वर्गीय श्री सेठ जी बड़े ही उदार और समाज प्रेमी व्यक्ति थे उनके व्यवहार और व्यापार के तरीकों से हमें सिख लेनी चाहिए। मौजूद सभी व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की। आपको बता दें कि बीते मंगलवार की सुबह नारेंद्र प्रताप सेठ का वाराणसी के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गई । शोकसभा में संजय अग्रहरी, मुकेश कुमार, प्रेमबहादुर, मोहम्मद इमरान, वाजिद अली, शिवकुमार, गोलू, दिनेश , बबलू मास्टर, रतन मौर्या, सकठा गुप्ता आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

About Author