January 26, 2026

अटेवा ने पेंशन शहीद डॉ राम आशीष सिंह को किया नमन ::

Share

अटेवा ने पेंशन शहीद डॉ राम आशीष सिंह को किया नमन ::
आज दिनांक 7 दिसम्बर 2024 को विकास भवन स्थित शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर अटेवा जौनपुर ने पेंशन शहीद डॉ राम आशीष सिंह को किया नमन। इस अवसर पर सभी अटेवियन्स ने संकल्प लिया कि हम लोग पुरानी पेंशन बहाल कराकर पेंशन शहीद डॉ राम आशीष सिंह जी को असली श्रद्धा सुमन का अर्पण करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और विभिन्न ब्लॉकों एवं विभागो के बहुत से कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author