जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग से संबंधित बैठक संपन्न हुई
जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग से संबंधित बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए अधिकारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई जाए। इमरजेंसी सेवाएं जैसे अस्पताल, आदि में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहर, उप जिलाधिकारी गण , क्षेत्राधिकारी गण ,अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।